युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
टप्पेबाजी के 24300 रुपये, एक मोटरसाइकिल व 02 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेन्द्र कुमार राय व क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय के मार्गदर्शन में एसओजी/सर्विलांस प्रभारी एम.पी. त्रिपाठी तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अशोक कुमार सिंह तथा उनकी टीमों द्वारा कस्बा शिवरामपुर में दिनाँक 28.06.2022 को हुयी टप्पेबाजी की घटना का सफल अनावरण करते हुये टप्पेबाजी करने वाले 02 अभियुक्तों को टप्पेबाजी के 24300/- रुपये व एक मोटरसाइकिल व 02 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी ।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 28.06.2022 को कस्बा शिवरामपुर में बालेश्वर प्रसाद पाण्डेय निवासी पाण्डेय का पुरवा मजरा मछरिया थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट द्वारा आर्यव्रत बैंक कस्बा शिवरामपुर से 90000/- रुपये निकाला गया था । पैसा निकालने बाद साइकिल में थैला टांगकर घर जा रहे थे कि रास्ते में ही 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा टप्पेबाजी करते हुये 90000/- रुपया चोरी कर लिया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 236/2022 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।
घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा एसओजी/सर्विलांस प्रभारी तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था । एसओजी टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये म0प्र0 के जनपद शहडोल व सीधी में पतारसी करने व मुखबिर की सूचना पर भांग रोड मछरिया मोड से दिनाँक 19.07.2022 को अभियुक्त नीलेश कुमार चतुर्वेदी पुत्र भगवानदास निवासी बरकछ थाना ब्यौहारी जनपद सहडोल तथा बबलू कुमार कंजर पुत्र रामसिंह निवासी खमरौद थाना बुढ़ार जनपद सहडोल म0प्र0 को गिरफ्तार किया गया।
जिनके कब्जे से टप्पेबाजी का 24300/- रुपये व टप्पेबाजी की घटना में प्रयोग की गयी बिना नम्बर की हीरो एक्ट्रीम मोटरसाइकिल तथा 02 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किये गये । अभियुक्तों ने पूछताछ दौरान बताया कि उनके द्वारा टप्पेबाजी किये गये शेष रुपया खर्च कर दिये हैं । उपरोक्त बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 236/2022 धारा 379 भादवि0 में धारा 411 भादवि0 की बढोत्तरी की गयी ।
अभियुक्तों का विवरणः-
1. नीलेश कुमार चतुर्वेदी पुत्र भगवानदास निवासी बरकछ थाना ब्यौहारी जनपद सहडोल म0प्र0
2. बबलू कुमार कंजर पुत्र रामसिंह निवासी खमरौद थाना बुढ़ार जनपद सहडोल म0प्र0
अभियुक्तों बबलू कंजर का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 664/05 धारा 294/234/506/34 भादवि0 थाना बुढ़ार जनपद शहडोल म0प्र0
2. मु0अ0सं0 236/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट
बरामदगीः-
1. टप्पेबाजी का 24300/- रुपये
2. टप्पेबाजी की घटना में प्रयोग की गयी बिना नम्बर की हीरो एक्ट्रीम मोटरसाइकिल
3. 02 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
टीम प्रथमः-
1. एसओजी/सर्विलांस प्रभारी एम.पी. त्रिपाठी
2. मुख्य आरक्षी राजबहादुर सिंह
3. मुख्य आरक्षी रईश खां
4. आरक्षी जितेन्द्र कुमार
5. आरक्षी शरद कुमार सिंह
6. आरक्षी राहुल कुमार
टीम द्वीतीयः-
1. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अशोक कुमार सिंह
2. चौकी प्रभारी शिवरामपुर राकेश मौर्य
3. आरक्षी संजय कुमार सरोज
4. आरक्षी नीतेश पाठक