बिलरियागंज आजमगढ़। दिनांक 17.07.2022 को थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन बड़िहारी शिवमंदिर पर मौजूद थे कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक गोवंशी पशु को पैदल-पैदल मोलनापुर पुलिया के पास से लेकर जा रहा हैं जो गोवंशी पशुओ को इकट्ठा करके उसे वाहनो पर लादकर वध हेतु बिहार लेकर जाते है।
इस सूचना पर थानाध्यक्ष मय हमराह गोरिया बाजार के आगे नहर पुलिया के पास रूककर आने वाले व्यक्ति का इन्तजार करने लगे कि कुछ देर बाद एक व्यक्ति एक गोवंशी पशु को पैदल नहर के किनारे आते हुए दिखाई दिया जिसे पुलिस वाले टार्च की रोशनी से रोकने का इशारा किये कि पैदल आ रहा व्यक्ति गोवंशी पशु की रस्सी को छोड़कर पीछे मुड़कर मोलनापुर की तरफ भागने लगा कि पुलिस वालो द्वारा दौड़ाकर घेरकर पुलिया से पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से अपना नाम नूर आलम पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी ग्राम जलालपुर, थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ बताया ।
कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। एक राशि गाय का मेडिकल परीक्षण करा गौशाला भेजने हेतु आवश्यक कार्यवाही की गयी है । अभियुक्त का यह कार्य अन्तर्गत कार्य अन्तर्गत धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 3/25 आयुद्य अधि0 का दण्डनीय अपराध पाकर बताकर समय करीब 22.50 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।