वेस्टइंडीज के धाकड़ तेज गेंदबाज केमार रोच ने टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरा करने का साथ दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश पर शिकंजा कस लिया है। मेहमान टीम दूसरे टेस्ट में भी हार टालने के लिए जूझ रही है। बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर दूसरी पारी के छह विकेट 132 रन पर गंवा दिये थे। अभी भी वह मेजबान के पहली पारी के स्कोर से 42 रन पीछे है। दो मैच की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश 1-0 से पिछड़ रही है।
अगर इस मुकाबले में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ता है तो वेस्टइंडीज उनका सूपड़ा साफ कर देगी। केमार रोच के खाते में पहली पारी में कोई विकेट नहीं आया मगर दूसरी पारी में गेंदबाज ने कमाल कर दिया। महज 9 ओवर के अंदर बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा इस खिलाड़ी ने बांग्लादेशी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। दूसरी पारी में रोच अभी तक 10 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट चटका चुके हैं।
उनके 73 टेस्ट में अब तक 252 विकेट हो गए हैं। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तामिम इकबाल (चार) उनका 250वां शिकार बने जिन्होंने विकेट के पीछे कैच थमाया। रोच अब वेस्टइंडीज के लिये सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में छठे स्थान पर है।
महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श 132 मैचों में 519 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं। रोच ने सलामी बल्लेबाज महमूदुल्लाह हसन जॉय (13) और अनामुल हक (चार) को भी पवेलियन भेजा। नजमुल हुसैन शंटो ने बांग्लादेश के लिये 91 गेंद में 42 रन बनाये और वह अलजारी जोसेफ का शिकार हुए। इससे पहले वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 340 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहली पारी में 408 रन पर टीम आउट हो गई।
काइल मायर्स 146 रन बनाकर शरीफुल इस्लाम की गेंद पर विकेट गंवा बैठे। उन्होंने अपनी पारी में 18 चौके और दो छक्के लगाये। भारी बारिश के कारण खेल जल्दी रोकना पड़ा। बांग्लादेश ने पहली पारी में 234 रन बनाये थे।