नारी माता है ,
नारी भाग्य विधाता हैl
नारी के ही कृपा से ,
इंसान सब कुछ पता है l
नारी की कदर ,
उसको करना है l
वह क्यों भूल जाता है ,
पता नहीं उसको l
क्या हो जाता है,
वह घमंड में आकर l
वों ये सब कुछ,
फूल जाता हैl
नारी के तन से तूने ,
जन्म यह पाया है l
नारी ने तुझको ,
अपना दूध पिलाया है l
तेरी खुशी के खातिर,
खुद की खुशी जलाया है l
ना भूले नादान मानव,
नारी ने तुझकोl
अपने मुख का ,
निवाला खिलाया हैl
बता तुझे दुनिया में,
किसने लाया हैl
नारी तेरे चरणों में ,
नमन हमारा है l
तेरे ही कृपा से जग में ,
जग में उजियारा हैल
✍️अशोक पाल
रामनगर ,भदोही ,उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर 73833 85320