रणवीर सिंह संग सामंथा रूथ प्रभु की जोड़ी ऑनस्क्रीन मचाएगी धमाल, इस प्रोजेक्ट पर करेंगें साथ काम

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बॉलीवुड इंडस्ट्री में रामलीला, पद्मावत 83 और सिम्बा जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर रणवीर सिंह और साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु की एक फोटो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को देखने के बाद कईं लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि दोनों एक्टर्स जल्द ही किसी नए प्रोजेक्ट में दिखाई देंने वाले हैं। और अब इसी बीच रणवीर और सामंथा को एक साथ पोज देते हुए देख फैंस भी इस जोड़ी को ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए देखना चाहते हैं।

आपको बता दें, साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में रणवीर सिंह, सामंथा के साथ पोज देते नजर आ रहें हैं। इस फोटो में दोनों की लुक की बात करें तो सामंथा को वर्दी पहने देखा जा सकता है।

 तो वहीं दूसरी तरफ रणवीर ने नीले रंग की शर्ट पहनी हुई है। कैमरे के सामने दोनों मुस्कुराते हुए पोज दे रहें हैं। सामंथा ने इस फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है। जिसमें उन्होंने लिखा, “अब तक के सबसे प्यारे, रणवीर सिंह।” बता दें, इस फोटो को रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर री-शेयर किया है। जिसमें उन्होनें लिखा, “दो बार खुशी हुई, सामंथा रूथ प्रभु।”

माना जा रहा है कि सामंथा और रणवीर अपने आने वाले प्रोजेक्ट के सेट पर मिलें हैं। हालांकि दोनों में किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है। बता दें, इस फोटो के अलावा सामंथा ने एक और फोटो भी शेयर की जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि जल्द ही कुछ दिलचस्प आ रहा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बिजी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस को आने वाले दिनों में कुशी, यशोदा, शाकुंतल और सिटाडेल के इंडियन वर्जन में दिखाई देंगी। इन सभी फिल्मों में सामंथा के अलग-अलग किरदार को देखने के लिए फैंस भी बेताब हैं।