ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की कोतवाली व तहसील महमूदाबाद के मोहल्ला बेलदारी टोला पैंतेपुर रोड पर हृदयम क्योर एंड केयर सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का महमूदाबाद विधायका आशा मौर्या ने फीता काटकर उद्घाटन किया। और वही आशा मौर्या का डॉ0 स्मिता कुमार ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान वहाँ पर वरिष्ठ बीजेपी लीडर चक्रसुदर्शन पांडे, रमा शंकर वर्मा, आशीष सिंह ,मनीष कुमार आदि सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
हृदयम केयर क्लीनिक का विधायका आशा मौर्या ने फीता काटकर उद्घाटन किया
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क