पूल में पति संग चिल करती दिखीं इशिता दत्ता, एक्ट्रेस ने पर्पल बिकिनी में ढाया कहर

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

एक्ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल सेठ बी-टाउन के हॉट कपल्स में से एक हैं। कपल आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करता रहता है। हाल ही में इशिता ने पति वत्सल संग तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में कपल पूल टाइम एंजॉय करता दिख रहा है। लुक की बात करें तो इशिता पर्पल बिकिनी में बेहद बोल्ड दिख रही हैं। शेड्स, बन इशिता के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।वहीं वत्सल सेठ शर्टलेस दिख रहे हैं। पूल में दोनों काफी मस्ती करते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर इशिता ने लिखा-क्योंकि आज ब्लू है पानी पानी पानी पानी...। फैंस इशिता और वत्सल की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

कपल ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 28 नवंबर  साल 2017 में  मुंबई के इस्कान मंदिर में शादी की। जिसमें परिवार और करीबी लोग ही शामिल थे। दोनों की शादी की कोई खबर मीडिया को नहीं थी। इशिता ने अपनी शादी की खबर को फिल्म श्फिरंगीश् की रिलीज तक सीक्रेट रखने का फैसला किया था। काम की बात करें तो वत्सल फिल्म टार्जन द वण्डर कार में नजर आए थे। 

इसके अलावा वह कई फिल्मों और सीरियल में नजर आ चुके हैं। वहीं अब वत्सल जल्द ही स्टार प्लस के शो ये रिश्ते हैं प्यार के में नजर आएंगे। वहीं इशिता ने फिल्म 2015 में रिलीज हुई दृश्यम से बॉलीवुड में कदम रखा थी। इसमें उन्होंने अजय देवनग की बेटी का किरदार निभाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इशिता दत्त ने टीवी सीरियल रिश्तों का सौदागर- बाजीगर में मुख्य भूमिका निभाई। इसमें उनके अपोजिट वत्सल सेट थे।