बीच सड़क इस शख्स ने खटखटाया अमिताभ बच्चन की गाड़ी का शीशा, बिग बी ने सोशल मीडिया पर बताया किस्सा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हाल ही मे घर से निकले तो उन्हें किसी शख्स ने बीच सड़क रोक लिया। ये शख्स महानायक की गाडी की खिड़की पर खटखटाने लगा जिसके बाद क्या हुआ ? ये पूरा किस्सा अब बिग बी ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। आपको बता दे, अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। आये दिन उनकी कोई न कोई नई या पूरानी तस्वीर इंटरनेट पर छाई रहती है। ऐसे अब इस किस्से को बताने के लिए एक्टर ने जो तस्वीर शेयर की है वो भी वायरल हो रही है।

 साथ ही इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर रियेक्ट कर रहे है। दरअसल, हाल ही मे जब अमिताभ अपने घर से निकले तो वो अपने किसी दोस्त से अचानक मिल गए जिसकी खुशी अब उन्होंने सोशल मीडिया पर जाहिर की है। आपको बता दे, बिग बी की मुलाकात मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान से हुई है। हालांकि ये को ऑफिशियल मिटिंग नहीं थी बल्कि ये दोनों स्टार यूं ही रास्ते में टकरा गए। आमिर खान ने अमिताभ बच्चन की गाड़ी को देखा और उन्हें रोक लिया। इस दौरान अमिताभ बच्चन अपनी कार में थे और आमिर ने गाड़ी की खिड़की को खटखटाया। इस दौरान की एक तस्वीर बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। 

बिग ने तस्वीर शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन भी दिया। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ...और जैसे ही मैं निकलने वाला था .. मेरी कार की खिड़की पर दस्तक हुई, उफ! एक शाम में इतने सारे दिग्गज दोस्त। बता दे, इससे पहले बिग बी ने एक और तस्वीर शेयर की जिसमें वो कई नामी सुपरस्टार्स के साथ नजर आ रहे थे। इस तस्वीर से साफ है कि एक्टर ने सिनेमा के दिग्गजों के साथ एक बेहतरीन शाम गुजारी है। जिनमे प्रभास और  KGF2 के निर्देशक प्रशांत समेत कई बड़ी हस्तिया थी।