केके के नाम से जाने जाने वाले मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ अब इस दुनिया में नहीं रहे। 31 मई को कोलकाता में एक शो के बाद उनका निधन हो गया। बुधवार को परिवार दिवंगत गायक के पार्थिव शरीर को मुंबई स्थित आवास पर वापस ले आया और जानकारी दी कि गुरुवार (आज) को सिंगर अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसी बीच उनकी बेटी तमारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर केके के अंतिम संस्कार की डिटेल शेयर करते हुए उन्हें याद किया।
अंतिम संस्कार वाले कार्ड में लिखा है-आपको हमेशा के लिए प्यार किया जाएगा और याद किया जाएगा। इसके अलावा कार्ड में अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार की डिटेल भी दी गई है। यह पोस्ट शेयर करते हुए तामारा ने लिखा, लव यू फॉरएवर डैड और इसके साथ ही उन्होंने एक हार्ट इमोजी भी लगाई। फैंस केके की बेटी के इस पोस्ट को देख खूब भावुक हो रहे हैं।