सहारनपुर। रेलवे पेंशनर्स समाज द्वारा निर्जला एकादशी के उपलक्ष में रेलवे स्टेशन पर शीतल शरबत सेवा शिविर आयोजन कर गर्मी में प्यास से आहत यात्रिओ को शीतल शर्बत वितरण किया। शिविर का शुभारंभ स्टेशन अधीक्षक अनिल त्यागी एवं सी पी एस नितिन बत्रा,सी जी एस संदेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन तथा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया।
श्री त्यागी ने कहा कि जल ही जीवन है।जीवन के लिए वायु के पश्चात जल ही महत्व पूर्ण अवयव है।अतः जल दान महादान है,वो भी ज्येष्ठ माह की इस तपती गर्मी में तथा निर्जला एकादशी के दिन जल दान का विशेष धार्मिक महत्व है।
संस्थापक आर सी शर्मा ने कहा कि संस्था पेंशनर्स हित के साथ साथ समाज हित के कार्य भी निरंतर करती रहती है। विशिष्ट उपस्थिति रू अध्यक्ष-आर के धींगड़ा,महामंत्री-मूल चंद रांगड़ा,कोषाध्यक्ष-एन एस चौहान तथा हरीश कुमार,देवेंद्र कुमार,अमरनाथ त्यागी, योधराज,अरविंद शर्मा,के एल शर्मा,पी के अग्रवाल,जे एन शर्मा,वी के त्यागी,वी के शर्मा,कुलदीप कुमार,रमेश भाटिया,बलदेव राज,वेद प्रकाश आदि।