सीडीओ, एडीएम (प्रशा.) को तिरंगा पटका पहनाकर किया सम्मानित

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

‘हर घर तिरंगा’ लहराने में भागीदारी करेगा व्यापार मण्डल: शीतल टण्डन

सहारनपुर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई द्वारा देश की आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में व्यापार मण्डल भारत सरकार द्वारा प्रेषित कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 11 अगस्त से 17 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ के अभियान को सफल बनाने में बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपने राष्ट्रीय दायित्व का निर्वाह करेगा।

गत दिवस कलेक्टेªट सभागार में इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में बड़ी संख्या में विभागीय उच्चाधिकारी, व्यापारी व उद्यमियों संगठनों के प्रतिनिधियों के समक्ष व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का नागरिक होना हम सबके लिए गौरव की बात है। देश की आजादी के संघर्ष में महान क्रान्तिकारियों व सभी वर्गों के लोगों का हर प्रकार से भागीदारी रही हैै और बहुत लोगों ने देश की आजादी की खातिर अपने प्राण भी न्यौछावर कर दिये। यह उसी का ही परिणाम है कि आज हम एक स्वतंत्र देश के जागरूक नागरिक हैं। इन कार्यक्रमों की श्रृंखला में व्यापार मण्डल गांव की पगडंडी से लेकर जिला मुख्यालय में सभी घरों, औद्योगिक संस्थानों व्यापारिक प्रतिष्ठानों आदि में हर घर तिरंगा अभियान को पूर्ण सफल बनाने में सहयोग करेगा और इसके लिए हर स्तर पर व्यापार मण्डल शीघ्र ही कस्बों, बाजारों और व्यापारिक एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ सम्पर्क कर बैठकें आयोजित करेगा। श्री टण्डन ने आशा प्रकट कि पूरे प्रदेश में हर घर तिरंगा के कार्यक्रम  में सहारनपुर प्रथम स्थान पर रहेगा। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमाने देश की आन-बान और शान है और तिरंगा ही विश्व में भारत की सबसे बड़ी पहचान है। श्री टण्डन ने सुझाव दिया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूली बच्चों सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की एक विशाल बैठक जनमंच सभागार में बुलायी जानी चाहिए।

बैठक में हर घर तिरंगा से सम्बन्धित इस पहली बैठक में व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, अपरजिलाधिकारी (प्रशा.)डा.अर्चना द्विवेदी व आईआईए सहारनपुर चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना को तिरंगा पटका पहनाकर इस अभियान के प्रचार की शुरूआत की गयी। मुख्य विकास अधिकारी को व्यापार मण्डल द्वारा एक पुस्तक भी भेंट की गयी। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, जिला संयोजक कर्नल संजय मिड्ढा, एस.पी.टैªफिक प्रेमचंद, अपर नगरायुक्त राजेश यादव, डीआईओएस रविदत्त, जिला विकास अधिकारी आईटीसी एवं आईआईए के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।