दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

निशानदेही पर चोरी की चार मोटर साइकिलें बरामद

सहारनपुर। थाना रामपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की चार मोटर साइकिलें व अवैध असलाह भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों शातिर वाहन चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं मंे चालान कर जेल भेज दिया। 

ज्ञातव्य हो कि एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी रामपुर विशाल श्रीवास्तव ने मय पुलिस टीम के मुखबिर की सूचना के आधार चैकिंग के दौरान 16 जून को शेरपुर नहर से आलोक पुत्र रविन्द्र व रॉकी पुत्र पुरूषोत्तम निवासीगण ग्राम खजूरी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की चार मोटर साइकिलें भी बरामद की है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव, वरिष्ठ उप निरीक्षक कपिल देव, एसआई आजाद सिंह, आरक्षी अंकित कुमार, राहुल पोसवाल शामिल रहे।