सपा जिला संगठन की मजबूती पर बल

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

-बैठक कर पालिका चुनाव पर चर्चा

बांदा। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, सदस्य के होने वाले चुनाव के मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मुद्दे पर पार्टी के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से सुझाव लिए गए। पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए और पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता को ही टिकट दिया जाए इस निर्णय से पार्टी को मजबूती मिलेगी।यह बैठक जिलाध्यक्ष विजयकरण यादव की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा की पार्टी के छोटे से छोटे कार्यकर्ता का सम्मान होगा। प्रत्येक वार्ड की समीक्षा हेतु कमेटी तैयार की जाएगी। इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अभी से ही कमर कस लें। जिस तरह भाजपा सरकार के द्वारा दलितों पिछड़ों, छोटे व्यापारियों को फुटपाथ में बैठे गरीब लोगों को बेघर कर रही है इससे यह स्पष्ट होता है ये सरकार सत्ता के मद में गरीबों को रौंद रही हैं। दो वक्त की रोटी के लिए दर-दर भटका रही है। समाजवादी पार्टी इन सभी दलितों-पिछड़ों वंचित शोषित छोटे व्यापारियों की लड़ाई लड़ने का काम कर रही है।जोरदारी से लड़ाई जारी रहेगी। प्रत्येक कार्यकर्ता के सुख दुख में साथ खड़ी रहेगी। बैठक का संचालन जिला महासचिव मोहम्मद हनीफ ने किया। इस मौके में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास, देवराज गुप्ता, शिवकरण पाल, मोहम्मद हाजी फारुकी, नंदकिशोर यादव, शिवबली निषाद, ओमनारायण विदित त्रिपाठी, हरिश्चंद्र सोनकर, दिनेश यादव, अमोल यादव मुशीर प्रदीप परिहार पंकज निषाद विक्की खान अवध बिहारी यादव मुलायम यादव बबलू श्रीवास मोहित यादव अमर सिंह यादव प्रदीप निगम लाला मिश्री लाल यादव जितेंद्र धुरिया वृंदावन वैश्य आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।