प्रियंका चोपड़ा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के विनर्स को दी बधाई, लिखा एक स्पेशल नोट

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बनाने वाली फेमस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक इंटरनेशनल स्टार बन गई हैं। सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती है। अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ के अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती है। अपने पोस्ट से फैंस का दिल जीत लेतीं हैं। फिलहाल वो अपनी फैमली के साथ समय बीता रहीं हैं। अब इसी बीच देसी गर्ल ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के सभी विजेताओं को बधाई दी है।

 जो उन्होनें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। आपको बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में वो कान्स फिल्म फेस्टिवल के सभी विजेताओं को बधाई देती नजर आ रहीं हैं। प्रियंका की इस स्टोरी पोस्ट में लिखा है, “कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के सभी विजेताओं को बधाई। एशिया की सभी शक्तिशाली प्रतिभाओं को मान्यता मिलना विशेष रूप से खुशी की बात है।” 

इस पोस्ट को शेयर करने के साथ इसके आगे इंस्टा स्टोरी पर एशिया की फिल्मों, निर्माताओं और अभिनेताओं की कुछ फोटोज भी शेयर की है। इन स्टार्स को कान्स 2022 में पहचान मिली है। इन सभी विजेताओ की फोटोज शेयर करने के साथ उन्हें बधाई देते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। इन फोटोज पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहें हैं। साथ ही बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फैमिली के साथ एक अच्छा टाइम स्पैंड कर रहीं हैं। 

और वो लॉस एंजेलिस में अपने परिवार के साथ बस चुकी हैं। प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो लंबे समय के बाद एक्ट्रेस फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी। बता दें, इस फिल्म में प्रियंका के अलावा कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी हैं। और ये फिल्म इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। और खबर है कि ये फिल्म अगले साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा प्रियंका के पास हॉलीवुड की वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ और ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ नाम के प्रोजेक्ट भी हैं। जिस पर वो इन दोनों काम कर रही हैं।