फतेहपुर। भिटौरा ओमघाट मोड़ के पास आमने सामने से भिड़ी बाइकें।सदर अस्पताल में एक युवक की मौत तथा तीन घायल।ओमघाट चौकी इंचार्ज विजय त्रिवेदी के मुताबिक मृतक फतेहपुर कोतवाली के तुराबअली का पुरवा के भोला प्रसाद का पुत्र बृजेश 22 है।बेहोश होने के कारण घायलों के नाम नहीं मिल सके।जिन्हें इलाज के लिए सदर भेजा गया है।
बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क