टीवी डिबेट से धर्मगुरुओं को दूरी बनाए रखनी चाहिए: बब्बर

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

शांति और अमन की राह पर चल कर ही मुल्क करेगा तरक्की

सहारनपुर। श्री साईं परिवार समिति के अध्यक्ष सौरव बब्बर ने कहा कि-हमारे देश में गंगा-जमुनी तहजीब कायम रहनी चाहिए। मुल्क तरक्की तभी करेगा, जब आपस में सौहार्द कायम रहेगा। उन्होंने कहा कि टीवी डिबेट में धर्मगुरुओं और बुद्धिजीवियों को शामिल नहीं होना चाहिए। नफरत फैलाने से किसी का भी भला नहीं हो सकता। 

प्रेस को जारी बयान में समाजसेवी और श्री साईं परिवार समिति के अध्यक्ष सौरव बब्बर ने कहा कि-महानगर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जो कुछ हुआ, वह माहौल बिगाड़ सकता था। लेकिन, गनीमत रही कि पुलिस प्रशासन ने तुरंत ही कार्रवाई की और हालात पर काबू पा लिया। सौरव ने कहा कि देखने में आ रहा है कि मीडिया भी अपनी सही भूमिका नहीं निभा रहे। तमाम टीबी चौनल टीआरपी के चक्कर में ऐसी बहस शुरू कराते हैं, जिसमें धर्म गुरुओं और बुद्धिजीवियों को शामिल कराकर माहौल को तनावपूर्ण बना देते हैं।

 सौरव ने कहा कि इस मुल्क में हिंदू मुसलमान सभी साथ रहते आए हैं। हमें हर धर्म का सम्मान करना चाहिए। यह देश साधु-संतों, महात्माओं और पैंगबरों का है। हमें मिलजुल कर रहना चाहिए। देश को आजादी दिलाने में हिंदू मुस्लिम, सिख ईसाई सभी का योगदान है। नफरत फैलाने और फसाद करने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। टीवी डिबेट पर धर्मगुरुओं को नहीं आना चाहिए।