रंग मंच प्रशिक्षण शिविर में अभिनय के गुर सीख रहे हैं बच्चे

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर । उड़ान सेंटर आफ थियेटर आर्ट एंड चाइल्ड डवलपमेंट एवं आईजीएनसए, केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित बाल रंगमंच प्रशिक्षण शिविर में सहारनपुर की झुग्गी झौपडि़यों के बच्चें घ्अभिनय के गुर सीख रहे है। यह बच्चे 25 जून को दिल्ली के आईजीएनसीए सभागार में होने वाले श्आजादी की गाथाएं बाल रंग महोत्सवश् में नाटक सरफरोशी की तमन्ना का मंचन करेंगे।

उड़ानकृद सेंटर आफ थियेटर आर्ट एंड चाइल्ड डवलपमेंट के निदेशक संजय टुटेजा ने बताया कि संस्था की ओर से गर्मियों की इन छुटिटयों में दिल्ली सहित देश के अन्य स्थानों पर कुल बाल रंगमंच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें से एक बाल रंगमंच प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सहारनपुर में किया गया है जिसमें विभिन्न झुग्गी झौपडि़यों के लगभग 40 बच्चों को भारतेंदू नाटय अकादमी लखनउ से प्रशिक्षित योगेश पंवार अभिनय की बारीकियां सीखा रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि इस शिविर में यह बच्चे अमर शहीद रामप्रसार बिस्मिल के जीवन पर आधारित नाटक सरफरोशी की तमन्ना की भी तैयारी कर रहे हैं, इस नाटक का मंचन 25 जून को उड़ान द सेंटर आफ थियेटर आर्ट एवं चाइल्ड डवलपमेंट तथा आईजीएनसीए, संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित किये जा रहे आजादी की गाथाएं बाल रंग महोत्सव में किया जायेगा।

स्थानीय स्तर इस आयोजन में प्रमुख सहभागी मानसी के अध्यक्ष केके गर्ग स्थानीय संस्था उड़ान के अजय सिंघल ने बताया कि बच्चों को प्रशिक्षित करने का उददेश्य उन्हें नई दिशा देना तथा उनकी मौलिक प्रतिभा का विकास करना है। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चे अक्सर इस तरह के प्रशिक्षण से वंचित रहते हैं लेकिन इन बच्चों के लिये यह खुद को निखारने का एक बड़ा अवसर तो है ही साथ ही देश की राजधानी में होने वाले नाटक में उन्हें अभिनय करने का जो मौका मिला है वह इनके लिये जीवन की बड़ी उपलब्धि है।