युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो को लेकर लगातार नई-नई बाते सामने आ रही है। हर रोज इस शो को लेकर कुछ न कुछ अजीब खुलासे हो रहे है। जहां एक तरफ गोकुलधाम सोसाइटी की एकता के लिए शो मशहूर है, वही आए दिन सेट से मनमुटाब या लड़ाई झगड़ो की खबर सामने आती रहती है। लेकिन जब से शैलेश लोढ़ा के शो को छोड़ने की खबर आई है, हर कोई मायूस है।
14 साल से लगातार तारक मेहता बनकर एंटरटेन करते रहे शैलेश को लोगों ने खूब पसंद किया और प्यार दिया। शायद इसीलिए शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स उन्हें वापस शो में लाना चाहते हैं। दरअसल, तारक मेहता के किस्से के बिना शो की पहचान बनाए रख पाना मेकर्स के लिए मुश्किल हो रहा है। हालांकि सभी की ये इच्छा है कि वह दोबारा इस फैमिली शो में वापसी करें। लेकिन शैलेश अब ऐसा नहीं चाहते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, शैलेश लोढ़ा को शो में लाने के लिए प्रोड्यूसर असित मोदी ने उन्हें कई बार कॉल किया, पर वे झुकने को तैयार नहीं हैं। वह उनके कॉल्स का जवाब नहीं दे रहे हैं। कई एक्टर्स भी उनके पास पहुंच रहे हैं और सुलह करवाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह अपने उन एक्टर्स से भी बात नहीं कर रहे, जो उन्हें शो में बुलाने के लिए मना रहे हैं। अब तक कोई भी कोशिश सफल नहीं हो पाई है। रिपोर्ट्स की माने तो शैलेश लोढ़ा से फोन पर बात करना तो अब मुश्किल-सा हो गया है क्योंकि उन्होंने ब्लॉक कर रखा है।
एक रिंग जाने के बाद ही उनका फोन डिसकनेक्ट हो जाता है। बता दे, शैलेश ने काफी समय से शूटिंग बंद की हुई है, लेकिन अब सवाल यह है कि आखिर उन्होंने शो में वापसी न करने की जिद्द क्यों पकड़ी हुई है? इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। ऐसी चर्चाएं हैं कि दिलीप जोशी और शैलेश लोढ़ा के बीच अनबन है। ऐसे भी दावे किए जा रहे हैं कि उनके खिलाफ शो के कई एक्टर्स ने गैंग बना लिया था।
इतना ही नहीं, उन्हें उनती फुटेज भी नहीं मिली, जितनी मिलनी चाहिए थी। क्योंकि वह तो शो में 14 साल से थे। हालांकि असीत मोदी अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। लेकिन शैलेश लोढ़ा की तरफ से कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। खैर, अब उम्मीद ही की जा सकती है कि वह वापस आएं। क्योंकि अगर वह नहीं आते हैं, तो प्रड्यूसर को नए तारक के लिए ऑडिशन शुरू करना पड़ेगा। लेकिन वह दर्शकों को कितना पसंद आएगा, इसका अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सकता।