संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जिलाधिकारी माध्यम से अग्निपथ सेना भर्ती योजना के विरुद्ध राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में संयुक्त किसान मोर्चा सीतापुर द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से भारत सरकार द्वारा शुरू की गई । अग्निपथ सेना भर्ती योजना के विरुद्ध महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। और वही  संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि अगर यह योजना वर्तमान स्वरूप में लागू की जाएगी । फिर आने वाले समय में सैन्य बलों की संख्या में कमी होती रहेगी । 

तथा इस भर्ती योजना से नौजवानों में व्याप्त हताशा भविष्य में हमारे सैन्य कर्मियों की कमजोरी का कारण बन सकती है । और किसान मंच प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि इस तरह के अध्यादेश पारित करने वाले सदन में बैठे जिम्मेदारों को सबसे पहले अपना गिरेबान झांककर सभी कार्यकालों की अलग अलग मिल रही पेंशन योजना को लोकसभा,राज्यसभा, विधानसभा और विधान परिषद में निरस्त कर देशहित में निर्णय लेना चाहिए।

 और  संगतिन मजदूर सभा की ऋचा सिंह ने कहा कि सेना के भूतपूर्व जनरल, अफसर और परमवीर जैसे सौर्य पदक प्राप्त सैनिकों और सैन्य विशेषज्ञों ने इस योजना के दुष्परिणाम के बारे में आगाह करते हुए कहा है कि यह अफसोस की बात है कि सरकार यह बदलाव उस समय ला रही है। और  जब पड़ोसी देशों से खतरा महसूस हो रहा है।  

सिख संगठन के गुरपाल सिंह ने कहा कि सेना में संख्या को घटाना, सेवाकाल घटाकर चार वर्ष करना, पेंशन समाप्त करना उन सभी युवाओं और उनके परिवारों के साथ घोर अन्याय है, जिन्होंने फौज को देश सेवा के साथ अपने करियर के रूप में देखा है।

 अंबुज श्रीवास्तव ने कहा कि चार सालों की सेवा के बाद 75% सैनिकों को सड़क पर खड़ा कर देना उनके साथ एक भद्दा मजाक है। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में डा इस्लामुद्दीन अंसारी, पंकज मिश्रा एडवोकेट,प्रमोद कुमार वर्मा, योगेश कुमार, लक्ष्मी नारायण, मो० इरफान, अभिषेक कुमार, दिनेश कुमार,अंतर सिंह, हरिशंकर वर्मा, सकटू आदि किसान साथी शामिल हुये ।