मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक मैच में पांच रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 177 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए नौ रन चाहिए थे, लेकिन टीम तीन रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में डेनियल सैम्स ने गजब की गेंदबाजी की, जबकि उनके सामने डेविड मिलर और राहुल तेवतिया थे।
20वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन आया। दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। तीसरी गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में तेवतिया रन आउट हो गए। चौथी गेंद पर राशिद खान ने एक रन लिया। पांचवीं और छठी गेंद पर सैम्स ने मिलर को कोई रन नहीं बनाने दिया। इस तरह मुंबई ने जीत हासिल की।
टेबल टॉपर गुजरात के लिए यह हार निराशाजनक है, क्योंकि 12वें ओवर तक टीम ने 106 रन पर एक भी विकेट नहीं गंवाया था। उसके बाद टीम चोक कर गई। 13वें ओवर में लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन ने दोनों ओपनर्स ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल को पवेलियन भेजकर जीत की नींव रखी थी।
इस हार से गुजरात पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। गुजरात की यह तीसरी हार रही और टीम अब भी 11 मैचों में आठ जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। उसके 16 अंक हैं। वहीं, मुंबई की टीम अब भी 10 मैचों में दो जीत के साथ आखिरी (10वें) स्थान पर है। इस जीत से भी मुंबई की टीम का प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल है। टीम को बाकी मैचों को जीतने के साथ ही बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। वहीं, गुजरात की टीम लगभग प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।
मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के सामने 178 रन का लक्ष्य रखा था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरुआत शानदार रही। कप्तान रोहित शर्मा अच्छे फॉर्म में दिखे। उन्होंने ईशान किशन के साथ मिलकर 74 रन की ओपनिंग साझेदारी की। रोहित अर्धशतक से चूक गए। वे 28 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके और 11 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ईशान किशन ने भी कुछ बड़े शॉट लगाए। वे 29 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में ईशान ने पांच चौके और एक छक्का लगाया।
कीरोन पोलार्ड एकबार फिर फेल रहे। वे 14 गेंदों पर चार रन बना सके। उन्हें राशिद खान ने क्लीन बोल्ड किया। तिलक वर्मा और टिम डेविड ने मुंबई की पारी संभालने की कोशिश की। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी निभाई। हालांकि, 19वें ओवर में मुंबई को दो झटके लगे। इस ओवर में तिलक वर्मा रन आउट हुए। वे 16 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद इसी ओवर में लोकी फर्ग्यूसन ने डेनियल सैम्स को राशिद खान के हाथों कैच कराया। आखिरी ओवर में टिम डेविड ने 13 रन बटोरे और मुंबई को छह विकेट पर 177 रन के स्कोर तक पहुंचाया। डेविड 21 गेंदों पर 44 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की ओर से राशिद ने दो विकेट झटके। वहीं, अल्जारी जोसेफ, फर्ग्यूसन और प्रदीप सांगवान को एक-एक विकेट मिला।
178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम को ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने 12.1 ओवर में 106 रन जोड़े। गुजरात को पहला झटका मुरुगन अश्विन ने दिया। 13वें ओवर में अश्विन ने दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेजकर मैच में जान फूंकी। आउट होने से पहले साहा ने आईपीएल करियर का 10वां अर्धशतक और गिल ने 13वां अर्धशतक लगाया।
साहा 40 गेंदों पर 55 रन और शुभमन 36 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद साई सुदर्शन हिट विकेट हुए। वो आईपीएल में ये कारनामा करने वाले 13वें खिलाड़ी रहे। आखिरी तीन ओवर में गुजरात को 29 रन की जरूरत थी। तब कप्तान हार्दिक पांड्या 14 गेंदों पर 24 रन बनाकर रन आउट हुए। आखिरी दो ओवर में गुजरात को 20 रन चाहिए थे।
तब मिलर और तेवतिया क्रीज पर थे। बुमराह के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 11 रन बटोरे। आखिरी ओवर में नौ रन की जरूरत थी, लेकिन पिछले कुछ मैचों में आखिरी गेंदों पर जीत दिलाने वाले मिलर और तेवतिया इस मैच में फेल हो गए। तेवतिया चार गेंदों पर तीन रन बनाकर रन आउट हुए। वहीं, मिलर 14 गेंदों पर 19 रन और राशिद खान एक रन बनाकर नाबाद रहे।