जखनियां / गाजीपुर।विगत दिनों जनपद मुख्यालय स्थित राइफल क्लब में आयोजित जिला स्तरीय स्थायी समिति की संपन्न हुई बैठक में जहां जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उपस्थित समिति के सदस्यों से परिचय प्राप्त किया।वहीं जिले के मान्यता प्राप्त तथा गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सूची सूचना कार्यालय और ब्यूरो प्रमुखों के मार्फत उपलब्ध कराने का अनुरोध इस आशय से किया कि कार्यालयों तहसीलों ब्लाक मुख्यालयों तथा थानों को संबंधित पत्रकारो की सूची उपलब्ध कराई जा सके। ताकि परिचय के अभाव में पत्रकारों को किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े।इसके साथ ही प्रत्येक माह संपन्न होने वाले संम्पूर्ण समाधान दिवसों पर तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी क्षेत्राधिकारी एवं पत्रकारों संग बैठक करने का भी निर्णय लिया है। इससे जहां फर्जी पत्रकारिता करने वालों पर अंकुश लग सकेगा वहीं शुद्ध और सकारात्मक पत्रकारिता को गति मिलेगी। गौर तलब हो की आज के परिवेश में असली पत्रकारों की जगह,नकली पत्रकारों की बाढ सी आगई है।जिनकी धौंस से आम जनमानस ज्यादा परेशान है।पत्रकारिता की शुद्धता और मर्यादा दोनों का हनन किसी से छिपा नहीं है। जो राष्ट्र के चतुर्थ स्तंभ के लिए शुभ संकेत नहीं है। जिलाधिकारी गाजीपुर के उक्त कदम की लोगों ने सराहना की है।
पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध डी०एम० ने मांगा पत्रकारों सूची
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क