बी के यु ने सरकार को चेताया, एयरपोर्ट के लिए ली गई ज़मीन का वाजिब नहीं मिला मुआवज़ा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

संवाददाता मोहम्मद सैफ साबरी

लखनऊ। बर्लिगटन चौराहे पर स्थित विधायक निवास (ओ सी आर बिल्डिंग) प्रदेश कार्यालय भारतीय किसान यूनियन की मासिक कार्यकारिणी की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर चर्चा की, मालूम हो कि सरकार एवं भू माफियाओं द्वारा किसानों की ज़मीनों पर हो रहे नाजायज़ कबज़ों और ना इंसाफी को लेकर समस्याओं से रूबरु करया वहीँ नोएडा में बन रहे एयरपोर्ट की भी चर्चा हुई। 

बैठक मेँ मौजूद किसानों ने भी अपनी आपबीती बताई नोएडा मेँ बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर किसानों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया गया है। उनका दावा है कि उनकी जमीन और घर का ठीक मुआवजा नहीं मिला.किसानों के घर तोड़ दिए गए. कई किसान मुआवजे की मांग को लेकर हाईकोर्ट भी पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट की जमीन पर छह गांव है, किशोरपुर, रूही, नगला गणेशी, नगला शरीफ, नगला छीतर और दयालपुर खेड़ा के किसानों से जमीन ली गई है। 

प्रतिमाह होने वाली बैठक में संगठन के राजेश सिंह ( मंडल अध्यक्ष) एवं गुरमीत सिंह (जिलाध्यक्ष) अनार सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) दिलराज सिंह (महामंत्री) फहीम सिद्दीकी (नगर अध्यक्ष) एवं तमाम कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।जिलाध्यक्ष ने कहा किसानों की समस्याओं को सूझबूझ के साथ सुलझाने का काम संगठन करेगा ।संगठन के पदाधिकारियों ने इस बैठक में कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशनुसार काम किया जाएगा। 

नोएडा में बन रहा एयरपोर्ट जो किसानों की जमीन पर कब्जा कर बनाया जा रहा है। इस पर भी संगठन जमीनी स्तर से काम करेगा ज़रुरत पड़ने पर संगठन धरना प्रदर्शन भी करेगा, चक्का जाम करना पड़ा तो वह भी करेगा, संगठन हर किसान की संभव मदद के लिए खड़ा है। इस मौके पर संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।