इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडणावी अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 2 की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में छाई हुई है। बीते दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा से ब्रेकअप की खबरों के लेकर एक्ट्रेस चर्चा में बनी हुई थी।
हालांकि दोनों में से किसी ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है। वहीं एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है जिसके साथ उन्होंने बताया कि यह उनकी लाइफ की सबसे बेहतरीन डेट थी। कियारा की इस पोस्ट ने सभी को हिलाकर रख दिया है। कियारा ने अपनी डेट की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, किताबों के लिए एक! अब तक का बेस्ट ब्रेकफास्ट डेट आगे उन्होंने डॉगी का इमोजी बनाया। दरअसल, कियारा ने जो फोटो शेयर की है उसमें वह किसी शख्स के साथ नहीं बल्कि एक्टर राम चरण के डॉगी के साथ नजर आ रही हैं।
दोनों फ्लाइट में अगल-बगल बैठे दिख रहे है और उनके सामने ब्रेकफास्ट रखा हुआ है। एक्ट्रेस और डॉगी की इस क्यूट डेट को फैंस और सेलेब्स दोनों काफी पसंद कर रहे है और यही वजह है कि हर कोई कॉमेंट में इस क्यूट डेट की तारीफ करता दिख रहा है। वहीं राम चरण की पत्नी उपासना ने लिखा, ओएमजी यह बहुत क्यूट है। वहीं अर्जुन कपूर ने भी कियारा की पोस्ट को लाइक किया है। बता दें कि कियारा आडवाणी और साउथ एक्टर राम चरण एक साथ अपनी फिल्म आरसी-15 की शूटिंग कर रहे हैं। यह एक पॉलटिकल ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन शंकर और मूवी को प्रोड्यूस दिल राजू और शिरीष गारू कर रहे हैं।
तमिल, तेलुगू और हिन्दी भाषा में फिल्म को रिलीज किया जाएंगा। वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों कियारा अपनी आगामी फिल्म भूल भुलैया 2 के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।