मऊ जनपद में रोटरी क्लब मऊ,रोटरी क्लब गोरखपुर मिडटाउन एव नाइन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में गालिबपुर स्थित मुसहर बस्ती में महीने भर का भोजन सामग्री वितरण किया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह ने कुल 55 ज़रूरतमंदो को राशन का पैकेट वितरण किया।
इसी सिलसिले में बोलते हुए डॉ सिंह ने बताया की समाज में रोटरी का कर्तव्य बनता है की ऐसे बेसहारा और ज़रूररतमन्द लोगो की जितनी हो सके मदद करे ,हमारी ये मुहीम हफ्ते भर चलेगी पुरे शहर की झुग्गी-झोपड़ी, श्रमिक बस्तियों और कुष्ठधाम में भूखे और जरूरतमंद लोगों तक ऐसे ही कार्यक्रम करके ये सामग्री पहुचायी जाएगी।
आगे डॉ. सिंह ने बताया की जो महीने भर की राशन किट तैयार की गयी है उसमे आटा, तेल, चावल, दाल, नमक, मसाले, चाय ,बिस्कुट ,सैनिटरी नैपकिन ,चीनी आदि चीज़े रखी गयी है जिससे उन्हें महीने भर किसी भी चीज़ की ज़रूरत महसूस न हो तथा डॉ. सिंह ने वहा लोगो के लिए रोटरी क्लब मऊ की तरफ से प्रत्येक माह अब मुसहर बस्ती में हर तरह का निःशुल्क चिकित्सीय कैंप लगाने का वादा भी किया।
अंत में डॉ. सिंह ने रोटरी क्लब गोरखपुर मिडटाउन एव नाइन फाउंडेशन के योगदान के लिए उनकी भूरी भूरी प्रसंशा की। रोटरी क्लब मऊ के सचिव सचिन्द्र सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया और कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी रोटरी बंधू ,बस्ती के लोगो तथा वहा के ग्राम प्रधान का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। इस मौके पर रोटेरियन डॉ. एच० एन० सिंह ,रोटेरियन डॉ. सुजीत सिंह ,रोटेरियन डॉ. अरविन्द श्रीवास्तव ,रोटेरियन डॉ. प्रदीप सिंह,रोटेरियन डॉ. शैलेन्द्र मिश्रा जी ,मनीष आदि लोग उपस्थित रहे।