दुआ के साथ राष्ट्रगान को पूरे सम्मान के साथ गाना सरकार की एक अच्छी पहल:साबिर अली

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

मदरसे धार्मिक एकता और सभी मज़हबों का सम्मान करने का संदेश देते है

सहारनपुर। मदरसों में पढाई होने से पहले मदरसों में राष्ट्रगान गाना अनिवार्य होगा। प्रदेश सरकार व उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने सभी अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों में नए सत्र से राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य कर दिया है। हर मदरसे को कक्षाएं शुरू करने से पहले अन्य दुआओं के साथ राष्ट्रगान शिक्षकों और छात्रों को एक साथ गाना होगा। इस पर शहर की कई उर्दू सामाजिक संगठनों व उर्दू तालिमी बोर्ड शाखा सहारनपुर के संरक्षक सज्जाद हुसैन एडवोकेट व साबिर अली ख़ान बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की एक अच्छी पहल है। राष्ट्रगान को पूरे सम्मान के साथ गाना चाहिए।

 मदरसों में इसको शुरू करना अच्छी बात है। इसके साथ ही बड़े हर प्रकार की सियासी धर्मिक पार्टि या संगठन में प्रेड आदि शुरू होने से पहले राष्ट्रीयगान कर दिया जाये। और सही से राष्ट्रीयगान की मान मरियादा के साथ पालन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मदरसे धार्मिक एकता और सभी मज़हबों का सम्मान करने का संदेश देते हैं। ज़िले में अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों की संख्या काफी अधिक है। जिसमे सरकार की ओर से मदरसों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओ को आर्थिक मदद मिलती है। मदरसे शुरू से ही देश से मोहब्बत करने वाली जगह रही है। अगर दुआ के साथ राष्ट्रगान भी पढ़ा जाता है तो यह अच्छी बात है। 

उ.प्र.अंजुमन तरक़्क़ी उर्दू के दानिश सिद्दीकी संयोजक ने बयान में कहा कि हमारी रगो में वतन से मोहब्बत करना है। हमारे बुजुर्गों ने हमको वतन से मोहब्बत करना सिखाया है। जब तक जिंदा रहेंगे वतन से मोहब्बत करते रहेंगे। वतन से और प्यारे हिन्दुस्तान से मोहब्बत करना हमारा अपना इमान हैं। हम अपने मुल्क की तरक्की के लिए हमेशा से तैयार रहते हैं। समय के साथ न केवल दुनियावी तालीम, बल्कि दीनी तालीम का भी तरीका बदल रहा है। प्रदेश सरकार से अपील है कि मोबाइल एप पर मदरसा पाठ्यक्रम में शामिल एनसीईआरटी की किताबें भी उपलब्ध कराये जिससे मदरसा छात्रों को अपने मोबाइल पर एप के जरिए दीनी तालीम हासिल कर सकें।

 पाठ्यक्रम लागू होने के बाद भी कई मदरसों को एनसीईआरटी की किताबें मुहैया नहीं हो पा रही हैं।मोबाइल एप पर एनसीईआरटी पाठ्यक्रम उपलब्ध होने का सबसे बड़ा फायदा गैर अनुदानित मदरसों को होगा। बच्चों को किताबों के लिए भटकना नही पड़ेगा। वहीं एप पर दीनियात की किताबें भी मिलना आसान होगा।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा मदरसों में सुधार के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हम सबको बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। और इस फैसले का स्वागत करना चाहिए। राष्ट्रगान मदरसों में करना कोई हर्ज की बात नहीं है।