सआदतगंज पुलिस ने सुलझाई कथित अपहरण कांड की गुत्थी

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

16 वर्षीय नाबालिग युवक गोरखपुर स्टेशन से सकुशल बरामद नही हुआ था अपहरण

लखनऊ। 2 दिन पूर्व सआदतगंज थाना क्षेत्र से लापता हुए 16 वर्षीय नाबालिग युवक को सहादत गंज पुलिस ने सर्विलांस की मदद से ढूंढ निकाला। संदिग्ध हालत में लापता हुए युवक के पिता ने अपने पुत्र के साथ रहने वाले कुछ लोगों पर उनके बेटे का अपहरण किए जाने का शक जाहिर करते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के द्वारा अथक प्रयास के बाद गोरखपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद किए गए युवक ने पुलिस को बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था बल्कि वो खुद ही अपनी मर्जी से गया था। सहादत गंज पुलिस अब उस युवक से पूछताछ कर पूरी तरह से मूतमाइन हो जाना चाहती है कि युवक खुद अपनी मर्जी से गया था या फिर उसका अपहरण किया गया था। सहादतगंज थाने के एसएसआई ने बताया कि 2 दिन पहले कैसरगंज बहराइच के रहने वाले गुल्ले नाम के व्यक्ति ने अपने 16 वर्षीय पुत्र मोनू के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराते हुए मोनू के साथ फरीदीपुर ठाकुरगंज में किराए के कमरे में रहने वाले उसके साथियों पर अपहरण किये जाने का शक जाहिर किया था। कथित तौर से अपहृत मोनू की तलाश में पुलिस ने सर्विलांस की मदद दी और महज चंद दिनों के अंदर ही पुलिस ने लापता हुए मोनू को गोरखपुर रेलवे स्टेशन से जीआरपी पुलिस की मदद से सकुशल बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि सकुशल बरामद हुए मोनू ने बताया कि वो कैम्पबेल रोड पर गुड्डू कबाब पराठे वाले की दुकान पर काम करता है और दुकान पर काम करने वाले अन्य कर्मचारियों के साथ फरीदीपुर में स्थित किराए के कमरे में रहता है। एसएसआई ने बताया कि दुकान के अन्य कर्मचारियों के साथ मोनू का कुछ विवाद हुआ था जिसकी वजह से मोनू बिना किसी को कुछ बताएं चला गया था। एसएसआई के अनुसार लापता हुए मोनू के पिता गुल्ले ने मोनू के साथ उसके कमरे पर रहने वाले लोगों के पर शक जाहिर करते हुए अपने बेटे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया तो पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और लापता हो गए मोनू का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया। लापता हुए मोनू के मोबाइल के माध्यम से उसकी लोकेशन पर लगातार नजर रखी जा रही थी उन्होंने बताया कि मोनू की लोकेशन पहले सुनौली में मिली फिर उसकी लोकेशन गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर मिली तो जीआरपी गोरखपुर से संपर्क कर मोनू को स्टेशन से ही जीआरपी ने सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया। एसएसआई सहादतगंज ने बताया कि मोनू के द्वारा पुलिस को बताया गया कि उसका किसी ने कोई अपहरण नहीं किया था और वो अपने साथ काम करने वाले कर्मचारियों से नाराज होकर बिना किसी को कुछ बताए हुए चला गया था उन्होंने बताया कि क्योंकि युवक नाबालिग है इसलिए पुलिस पूरी तरह से मुतमाइन हो जाना चाहती है कि युवक अपनी मर्जी से गया था उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था। उन्होंने बताया कि सकुशल बरामद हुए मोनू से इस संबंध में पूछताछ की जा रही।