ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर के लहरपुर क्षेत्र के अकबरपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में चल रहे अवैध क्लीनिको पर छापा मार कर अवैध रूप से चल रहे तीन क्लीनिक को नोटिस देकर तीनो क्लीनिको में ताला लगा दिया। और क्लीनिक संचालकों से जवाब मांगा है। तथा बिना लाइसेंस के क्लीनिक चल रहे थे। जिसमें प्रशिक्षित डॉक्टर नहीं थे। और मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। जिसके कारण अकबरपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. आनंद मित्रा के नेतृत्व में डॉ. गोविंद गुप्ता, डॉ. प्रणव सिंह और बीसीपीएम मनोज वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर चंदन बाबू क्लीनिक, सैफ डेंटल क्लीनिक और सुमन दाई क्लीनिक आदि पर पहुँचकर जांच पड़ताल की जो की जांच पड़ताल के दौरान उपरोक्त तीनों क्लीनिक अवैध पाये गए । और न तो प्रशिक्षित चिकित्सक ही मिले । तथा न ही क्लीनिक का लाइसेंस दिखा पाए। इस लिए तीनों क्लीनिक संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगते हुए तीनों क्लीनिको में ताला लगा दिया गया । और क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी की सूचना पर क्षेत्र के अन्य क्लीनिक संचालक ताला लगाकर पहले से ही फरार हो गए।
स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा ,तीन क्लीनिक पर लगा ताला ,दी नोटिस
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क