युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद परिसर में लगे पीपल के पेड़ पर एक युवक ने अपने गले में रस्सी का फंदा डालकर चढ़ गया । क्योकि उसके गाँव में घर के सामने कूड़ा डालने की समस्या के समाधान को लेकर युवक ने एक प्रार्थना पत्र दिया था । और पीड़ित युवक के द्वारा प्रार्थना पत्र देने पर दबंगों ने पीड़ित युवक के साथ मारपीट कर दी । और फिर उसके बाद कार्यवाही न होने से आहत युवक ने तहसील परिसर में लगे पीपल के पेड़ पर गले में रस्सी का फंदा डालकर चढ़ गया।
और वही कड़ी मशक्कत के बाद तहसील प्रशासन व पुलिस ने युवक को पेड़ से सकुशल नीचे उतार लिया। आपको बता दे कि पूरा मामला थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र के ग्राम शिकारपुर मजरे विलासपुर निवासी राजेश कुमार पुत्र श्रीकांत के घर के सामने पड़ी सहन की भूमि पर गांव के ही दबंग किस्म के मोहन, रामेश्वर, जंगली, सोहन, गोविंद आदि लोग कूड़ा करकट डालते हैं। वही पीड़ित युवक का आरोप है कि मेरे मना करने पर दबंग मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं। तथा प्रार्थी द्वारा 06 मई को उपजिलाधिकारी महमूदाबाद को उक्त मामले में प्रार्थना पत्र देकर प्रभावी कार्यवाही की मांग की गई थी। जिससे आक्रोशित होकर पिपक्षी मोहन, रामेश्वर, जंगली, सोहन, गोविंद आदि सहित कई अन्य लोगों ने पीड़ित के घर पर जाकर युवक से मारपीट की। और वही मारपीट करने के दौरान पीड़ित की बेटी को मोहन ने मारा था । और मारपीट में पीड़ित पक्ष घायल हो गया ।
तथा पीड़ित ने आरोप लगाते हुये कहा कि पुलिस ने महज एनसीआर की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले को दबा देने का प्रयास किया। और प्रशासनिक उपेक्षा से आहत राजेश आज सुबह करीब छह बजे महमूदाबाद तहसील कार्यालय परिसर में पहुंचकर गले में रस्सी का फंदा डालकर पीपल के पेंड़ पर चढ़ गया। जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। तथा उपरोक्त मामले की सूचना मिलते ही कोतवाल अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर पीड़ित ब्याकित से काफी मान-मनौव्वल कर के सीढ़ी लगाकर उसे नीचे उतारा। तथा कोतवाली प्रभारी ने उस युवक को लेकर कोतवाली पहुंचे। और महमूदाबाद तहसीलदार मनीष कुमार ने बताया कि उपरोक्त मामले के निस्तारण के लिए राजस्व निरीक्षक व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर भेजी जा रही है। और पूरे मामले का पूरी निष्पक्षता के साथ निस्तारण कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।