सहारनपुर। क्षत्रिय महासभा के लोगों ने आज दिल्ली रोड स्थित नेकी हाउस में अक्षय तृतीया एवं महा राणा प्रताप प्रताप जयंती के उपलक्ष में एक से मीठी छबील का आयोजन किया जिसमें इस चिलचिलाती धूप में प्यास से राहत देने के लिए मीठा जल वितरित किया जिससे कि राहगीरों की प्यास बुझ सके और लोगों को इस तपती धूप में राहत मिल सके इस बारे में जानकारी देते हुए क्षत्रिय समाज के लोगों ने बताया की इस छबील वितरण का कार्यक्रम इसलिए रखा गया कि सरकार जो अच्छे कार्य कर रही है हम उसकी सराहना करते हैं वही नगर निगम नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा लोगों से सेवा भाव के कार्य करने की अपील की गई और इसी उपलक्ष में आज नगर निगम द्वारा बनाए गए नए की हाउस में हम लोगों ने शिविर का आयोजन किया और आगे भी करते रहेंगे गौरव राणा देवेंद्र चौहान गौरव राणा शिवेंद्र राणा चौहान विकास आदि लोग इस कार्य में मौजूद है।
अक्षय तृतीय पर छबील लगायी
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क