सहारनपुर। जनपद में प्रत्येक गांव की साफ सफाई के लिए अभियान चलाकर गंदगी को हटाया जा रहा है लेकिन कुछ गांव के बाहर पशुओं के गोबर के भटूरे बनाए गए थे है, जिसको हटाया गया तो कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और आज कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र भी सौंपा है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि उनको बिना बताए वहां से उनके बटोरे को हटा दिया गया जिससे कि उनके सामने रोटी बनाने के लिए चूल्हा जलाने का संकट खड़ा हो गया है, जिसमे महिलाओं ने बताया कि वह गरीब परिवार से आते हैं और वह चूल्हे पर ही खाना बनाते हैं। आपको बता दें कि सरकार ने उज्ज्वला योजना शुरू की है लेकिन उसके बावजूद भी उपलों पर ही खाना बनाने का सिलसिला जारी है। अगर सरकार सफाई करती है तो उसको भी नहीं करने दी जा रही ज्ञापन देने वालों में विमला.सीता,गीता,संगीता,रजनी,विद्यावती,कमला,रजनी,ललितेश आदि महिला मौजूद है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर दस्तक देकर रोष जताया
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क