महमूदाबाद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही लक्ष्य है - आशा मौर्य

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

 ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील व विधानसभा 151 महमूदाबाद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही लक्ष्य भाजपा की नवनिर्वाचित विधायिका आशा मौर्य नें अपनें आवास पर आए क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर आए लोगों एवं पत्रकारों से कही । और उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र एवं राज्य की डबल इंजन सरकार में क्षेत्र का कोई कोना विकास से अछूता नहीं रह जाना चाहिए। तथा  समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना मेरा कर्तव्य है।  और मैं हर स्थिति में अपने कर्तव्य का पालन करूंगी। तथा अन्य प्रशासनिक समस्याओं के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों से फोन करके बात किया एवं कानून व्यवस्था में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। और उन्होंने अधिकारियों से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराज के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि जन समस्याओं का निपटारा प्राथमिक स्तर पर किया जाना सुनिश्चित करें । एवं फरियादियों को यथाशीघ्र कार्यवाही करने हेतु संतुष्ट करें।  इस अवसर पर पवन सिंह विधान सभा संयोजक भाजपा , विजय सिंह मण्डल महामंत्री पहला , संदीप सिंह,  रवि अवस्थी, अनिल यादव , प्रिंस मौर्य सहित अन्य करीब दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी व  कार्यकर्ता मौजूद रहे ।