फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में रविवार की सुबह पति से लड़ने के बाद 24 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाने के रामपुर गांव निवासी भूपेंद्र सिंह की पत्नी रश्मि देवी से आज सुबह किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर पति ने उसे थप्पड़ मार दिया। जिससे क्षुब्ध होकर युवती ने जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
महिला ने खाया जहरीला पदार्थ
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क