संक्रामक रोगों से बचाव के लिए चलाया गया अभियान

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर पंचायत की कार्यदायी संस्था द्वारा संक्रामक रोगों से बचाव के लिए नगरीय क्षेत्र मे फागिंग अभियान दो दिनों से जारी दिखा। कार्यदायी संस्था द्वारा नेशनल हाइवे पर स्थित सरकारी संस्थानो तथा बाजार के साथ पुरानी बाजार, सरस्वती विद्या मंदिर मार्ग, खालसा सादात तिराहे आदि पर मच्छर के प्रकोप से बचाव के लिए फागिंग के तहत अभियान को लेकर लोगों मे संतोष भी देखा जा रहा है। वहीं नगर पंचायत कार्यदायी संस्था द्वारा अस्पताल तथा तहसील मे विशेष सफाई अभियान का भी बुधवार को संचालन दिखा। चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी व ईओ सुभाषचंद्र सिंह तथा प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने मंगलवार की देर शाम तक अभियान के संचालन का संयुक्त जायजा लिया।