पीलीभीत। अमरिया तहसील क्षेत्र में रमजान माह के आखिरी शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोग जुमे की नमाज अदा करते हैं। जिसको लेकर अलविदा की नमाज पढ़ते हैं। अलविदा की नमाज को लेकर एसडीएम और सीओ ने पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र की मस्जिदों का भ्रमण किया है। मस्जिदों के बाहर नमाज न पढ़ने के निर्देश दिए गए हैं। तहसील क्षेत्र में आज अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन चाक-चौबंद रहा है।
जिसको लेकर एसडीएम और सीओ ने खुद मोर्चा संभाला है। क्षेत्र की मस्जिदों में पहुंचकर संभ्रांत लोगों से वार्ता कर मस्जिदों के बाहर नमाज ना पढ़ने की बात कही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा है। मस्जिद के बाहर भी पुलिस को तैनात किया गया है। शांतिपूर्ण तरीके से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अलविदा की नमाज को अदा किया गया है।
जिसको लेकर पुलिस प्रशासन का साथ देते हुए मस्जिदों के बाहर नमाज नहीं पढ़ी गई है। एसडीएम आशुतोष गुप्ता सीओ लल्लन सिंह ने मस्जिदों का दौरा कर शांतिपूर्वक अलविदा की नमाज को आधा कराया गया है। एसडीएम और सीओ ने कई गांवों में पीएसी को भी लगाया गया था। लेकिन अलविदा की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई है। अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन ने काफी बंदोबस्त किए थे।