फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम कऊवापुर मोड़ के समीप रविवार की दोपहर रोड किनारे खड़ी लोडर में पीछे से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर घुस गई जिसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार थाने के मीरपुर गांव निवासी सूरजभान का 18 वर्षीय पुत्र परमुन व शीतल का 20 वर्षीय पुत्र मनोज आज दोपहर मोटरसाइकिल से रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही यह लोग कऊवापुर मोड़ के पास पहुंचे तभी रोड किनारे खड़ी लोडर में पीछे से घुस गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
लोडर में बाइक घुसने से दो युवक घायल
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क