तमंचा-कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत गाजीपुर थानाध्यक्ष ने रविवार की सुबह गश्त के दौरान किसी वारदात को अजाम देने के इरादे से खड़े युवक को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थानाध्यक्ष संगम लाल प्रजापति आज सुबह अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सेमरामऊ गांव के समीप से मनीष मिश्रा पुत्र स्व. रामजीत सिंह निवासी सेमरामऊ को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद करते हुए उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।