गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने ‘‘ऑपरेशन गैंगेस्टर’’ के तहत अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान मे गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिये थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना मनकापुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अभियुक्त नन्द कुमार उर्फ नन्दू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त नन्द कुमार उर्फ नन्दू का थाना मनकापुर में एक संगठित गिरोह था जो अपने दुनियाबी लाभ हेतु अपमिश्रित देशी/अवैध कच्ची शराब का निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन किया करते थे। अभियुक्त के विरूद्ध थाना मनकापुर पुलिस द्वारा विधि कार्यवाही की गयी।
‘‘ऑपरेशन गैंगेस्टर’’ के तहत वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क