सहारनपुर। नए वित्तीय वर्ष 2022-23 के शुभारंभ पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई द्वारा स्थानीय रेलवे रोड स्थित जिला मुख्यालय कार्यालय में सामूहिक खाता बही पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों ने पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण व पुष्प वर्षा के साथ नई खाता बहियों का पूजन किया और पूरे उद्योग व व्यापार जगत से जुड़े लोगों के लिए सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य एवं कारोबार में निरन्तर वृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने कहा कि नए वित्तीय वर्ष में कारोबार के बढ़ने व आर्थिक मंदी खत्म होने की आशा के साथ सभी व्यापारी एकजुट होकर व्यापार मण्डल की आचार संहिता का पालन करें, जिसके अंतर्गत सभी प्रकार के सरकारी करों का समय पर भुगतान, ग्राहक व व्यापारिक लेन-देन व व्यापार में पारदर्शिता कर अपवंचना से दूर रहने का एक बार पुनः आहवान किया गया।
आज पूरे जनपद में विभिन्न व्यापारिक एसोसिएशनों व इकाईयों का द्वारा सामूहिक खाता बहियों पूजन केे कार्यक्रम आयोजित किये गये वहीं व्यापारी वर्ग में पिछले दो वर्षो से अधिक समय से कोविड की तीन लहरों के चलते आर्थिक मंदी के कारण जहां मायूसी थी वहीं नये वित्तीय वर्ष कल शुरू होने वाले नये सम्वत् व मां भगवती के नवरात्रों के प्रारंभ होने के प्रति उल्लास भी था।
श्री टण्डन ने कहा कि पिछले एक माह से भी अधिक समय से रूस-यूक्रेन में चल रहे युद्ध के कारण भारत समेत पूरे विश्व में शांति का खतरा व अर्थ व्यवस्था में गिरावट आ रही है। डीजल व पेट्रोल के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और सभी प्रकार के कारोबार की वस्तुओं में महंगाई का दबदबा है। ऐसे में व्यापारियों को आशा है कि केन्द्र सरकार व प्रदेश में हाल ही निर्वाचित योगी आदित्यनाथ की सरकार व्यापारियों के लिए विशेष कार्य योजनाएं तथा व्यापारिक समस्याओं के निदान के लिए सकारात्मक कदम उठायेगी।
बैठक में जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोडा, जिला कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, जिला संयोजक कर्नल संजय मिडढा, जिला मंत्री अभिषेक भाटिया एवं संजीव सचदेवा, रवि टण्डन, राहुल गुप्ता, भोपाल सिंह सैनी, नीरज, रोहित, प्रियांश व दक्ष सचदेवा आदि व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।