बहराइच। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से विभिन्न व्यवस्थाआंें के लिए नामित किये गये प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ-साथ निर्वाचन सम्बन्धित अन्य व्यवस्थाओं में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारियों व अन्य लोगों को सम्मानित किये जाने के उद्देश्य से विगत दिवस लेज़र रिसार्ट में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व अन्य को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डीएम डॉ दिनेश चन्द्र व एसएसपी केशव कुमार चौधरी ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान जिले के अधिकारियों द्वारा टीम स्प्रिट के साथ कार्य करते हुए सूज-बूझ, अनुभव, अदम्य साहस एवं धैर्य के साथ जिले में निर्वाचन प्रकिया को भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुसार सम्पन्न कराया गया। डीएम व एसएसपी ने कहा कि जिले के अधिकारियों के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल, जिले की चीनी मिलों, लाज व होटल के मालिकान, न्याय विभाग व कारागार सहित अन्य विभागों द्वारा भी निर्वाचन प्रकिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया। जिसके लिए सभी सम्बन्धित बधाई के पात्र है। डीएम व एसएसपी ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि जिले के सभी अधिकारी व कर्मचारी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए आकांक्षात्मक जनपद बहराइच को विकास के पथ पर निरन्तर गतिशील रखने हेतु निर्वाचन जैसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए अपने पदेन दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह व कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के आकाशदीप बधावन, कमाण्डेंट एसएसबी तपन कुमार राय, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।