गांधी आश्रम के पीएफ घोटाले के दोषियों की सम्पत्ति पर चले बुलडोजर: अभिनन्दन पाठक

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

भारतीय नमो सेवा दल ने आज कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर धरना दिया

सहारनपुर। भारतीय नमो सेवा दल ने आज कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर धरना दिया तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन भेजकर गांधी आश्रम के प्रबन्धन पर प्रोविडेन्ट फण्ड(पी.एफ.) में की गयी धांधली के दोषियों को कड़ी सजा दिलाये जाने की मांग करते हुए दोषियों की सम्पत्तियों पर बुलडोजर चलवाने की मांग की।

धरने को सम्बोधित करते हुए नमो सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव मा0 प्रधानमंत्री जी के हमशक्ल अभिनन्दन पाठक ने कहा कि कपिल विहार कालोनी स्थित गांधी आश्रम में पिछले कुछ सालों से कर्मचारियों के वेतन से पीएफ का पैसा काटा जा रहा था जो कि पीएफ कार्यालय में जमा नहीं किया जा रहा था जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष था। पीएफ कार्यालय में लगातार शिकायत मिलने के बाद अंततः पीएफ कार्यालय द्वारा थाना सदर बाजार में आईपीसी की धारा 406, 409 के तहत गांधी आश्रम के मंत्री महातम यादव व अखिलेश राय के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट 0183/22 दर्ज करायी गयी। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के पीएफ का 63 लाख से अधिक की रकम पीएफ कार्यालय में जमा नहीं करायी गयी थी जबकि कर्मचारियों के वेतन से पीएफ की कटौती की जाती रही। आरोप लगाया गया कि अधिकारीगण इस रकम से अपने मकान बनवाते रहे तथा जमीन खरीदते रहे। 

श्री पाठक ने ज्ञापन में मांग की कि गांधी आश्रम की नयी प्रबन्ध कार्यकारिणी बनायी जाये,इस मामले में दोषी सभी अभियुक्तों महातम यादव, राम मनोहर तिवारी, सभापति चौबे, अखिलेश राय, जीवित यादव, पुरनवासी यादव, मौ.वसी खान, रामजन्म मौर्य की तीन दिन में गिरफ्तारी करायी जाये, पंजीकृत अभियोग में धारा-420,467,120बी भी बढायी जाये, सहायक रजिस्ट्रार सोसायटी चिट्स एवं फण्ड सहारनपुर को गिरफ्तार कर मामले की उच्च स्तरीय जांच करवायी जाये, गबन कर्ताओं द्वारा संस्थ के कर्मचारियों का पीएफ की धनराशि को निजी प्रयोग में लोकर बंदरबाट करने वाले से धनराशि की भरपाई करायी जाये तथा सम्बन्धित भण्डारों बिक्री केन्द्रों को दोषी कमेटी कमेटी द्वारा बेचे जाने पर तुरंत रोक लगायी जाये, बुनकर कल्याण कोष में 10 लाख रूपये की राशि कम जमा है, उसे जमा कराया जाये, दोषियों द्वारा अर्जित आय से अधिक सम्पत्ति एवं अकूत सम्पत्ति पर बुलडोजर चलवाया जाये। 

उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही कार्यवाही नहीं की गयी है कि भारतीय नमो सेवा दल भूख हड़ताल करने को बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

धरने पर मुख्य रूप से अरविंद शर्मा, प्रियांशु, प्रदीप वर्मा, अमित पंडित, सुरेश, ललित शर्मा, प्रमोद शर्मा आदि मौजूद रहे।