वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत 7 वाहन सीज ,10 के कटे चालान

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद में जिलाधिकारी के निर्देश पर नियमित रूप से वाहनों की चेकिंग के अभियान लगातार चलाया जाएगा। गैर फिटनेस वाले वाहनों की भी सघनता से जांच की जा रही है। और परिवहन विभाग द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित डग्गामार वाहनों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए महमूदाबाद में सात वाहन सीज कर दिये गये। वही 10 वाहनों का चालान भी किया गया है। और परिवहन विभाग की यात्रा कर अधिकारी शहफर किदवई ने महमूदाबाद क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। बस स्टॉप चौराहे पर अवैध रूप से संचालित सात डग्गामार वाहनों को सीज किया गया। इन डग्गामार वाहनों के दस्तावेज पूर्ण नहीं थे। और इसके साथ ही 10 वाहनों का चालान भी किया गया। एवं बिना हेलमेट वाहन चला रहे 24 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। वही परिवहन विभाग अधिकारी शहफर किदवई ने बताया कि यात्री सुरक्षा और नियमों के साथ खिलवाड़ करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। और आगे भी अभियान चलाकर अवैध डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । तथा बिना परमिट व बिना कागजात वाले वाहनों को सड़कों पर सवारियां ढोने की अनुमति नहीं दी जाएगी।