सीतापुर में 25,000/- रुपये का इनामिया वांछित गैंगस्टर अभियुक्त गिरफ्तार

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध को अपनी आय का स्रोत बना लेने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। और इस क्रम में दिनांक 21.04.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी लहरपुर के नेतृत्व में तालगांव थाना थानाध्यक्ष पुष्पराज कुशवाहा , का0 राहुल कुमार , का0 मनुज कुमार आदि पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 540/21 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना लहरपुर सीतापुर में वांछित चल रहे अभियुक्त सन्तोष पुत्र सुरेश निवासी देवमन बेलवा थाना सकरन जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त पर 25,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त उपरोक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है जो आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु चोरी/नकबजनी जैसे अपराध कारित करता है तथा इसके विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में पूर्व में भी कई अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। और जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही इसी प्रकार से निरन्तर प्रचलित रहेगी।