नागा बाबा हत्याकांड का खुलासा: हत्यारोपी को गिरफ्तार कर खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। नागा बाबा हत्याकाण्ड का 12 घंटे में खुलासा करते हुए पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद किया। गौरतलब है कि विगत दिवस थाना मिर्जापुर क्षेत्र के बादशाही बाग स्थित शिवालिक जंगल में सटी एक कुटिया से नागा बाबा का खून से लथपथ शव बरामद किया था जिसकी किसी धारदार हथियार से काटकर नृंशस हत्या की गयी थी। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में जांच के दौरान पुलिस को भनक लगी थी कि वांछित अपराधी प्रवेश गिरी द्वारा नागा बाबा की हत्या को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद पुलिस ने प्रवेश गिरी को ग्राम कासमपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या मंे प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद किया। हत्यारोपी यमुनानगर हरियाणा के थाना छप्पर अंतर्गत ग्राम कलावड का बताया गया है। पुलिस ने मु.अ.स. 63/2022 भादवि की धारा 302, 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी को सलाखों के पीछे धकेल दिया। हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक थाना मिर्जापुर अजय कुमार श्रोतिया, उपनिरीक्षक ओमेन्द्र सिंह, असगर अली, आरक्षी मोहित कुमार तथा पुष्पेन्द्र सिंह शामिल रहे।