पासी समाज अपने बच्चों को शिक्षित बनाने का कार्य करे: राजवीर पासी
सहारनपुर। परशुराम पासी समाज संगठन की एक आवश्यक बैठक अभिषेक नगर में आयोजित की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के महासचिव राजवीर पासी ने कहा कि कोई भी समाज तब तक तरक्की नहीं कर सकता जब तक उस समाज का प्रत्येक नागरिक जागरूक न हो। उन्होंने कहा कि पासी समाज के लोगों को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलानी होगी ताकि वह समाज के लोग उच्च पदों पर आसीन होकर समाज व देश की सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह कुंजी से जिससे हर ताले को खोला जा सकता है। इसलिए हम सभी को अपने बच्चों को खूब शिक्षित करना चाहिए।
संगठन की महिला संगठन मंत्री मंजू पासी ने कहा कि अब समाज का प्रत्येक व्यक्ति जागरूक हो रहा है खासकर महिलाएं भी संगठन से जुड़ रही हैं जो सराहनीय पहल है। उन्हांेने कहा कि यदि संगठन और समाज को मजबूत बनाना है तो हमें संगठित होकर संघर्ष करना होगा तभी समाज तरक्की कर सकता है। बैठक को कोषाध्यक्ष रविन्द्र पासी ने भी सम्बोधित किया।
बैठक में महिला संगठन मंत्री मीणा पासी जी, मीडिया प्रभारी सन्नी पासी जी, राजेश पासी जी, सन्नी पासी, संजय पासी, सुनील कुमार पासी, संदीप कुमार पासी, सुनील पासी, मनीष कुमार पासी, रमेश पासी, कुणाल पासी, पायल पासी, शकुन्तला देवी पासी, सन्नी पासी जी (डडू), राकेश पासी, रिंकी पासी, ऊषा पासी, दीपक पासी, निखिल पासी, राजू पासी जी, पूजा, सहित लगभग 40 सदस्य उपस्थित रहें।