निःशुल्क हार्ट एवं मल्टीस्पेशलिटी जाँच शिविर का उद्घाटन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

सहारनपुर। नगर के सुप्रसिद्ध काग़ज़ उद्योग स्टार पेपर मिल के तत्वावधान में “कॉर्पाेरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी” के अंर्तगत गुरुद्वारा भट्टा कॉलोनी सहारनपुर में “निःशुल्क हार्ट एवं मल्टीस्पेशलिटी जाँच शिविर” का उद्घाटन आज मुख्य अतिथि आई.जे.सिंह (मुख्य महाप्रबंधक-वर्क्स), स्टार पेपर मिल्स लिमिटेड सहारनपुर के कर कमलों द्वारा किया गया।

आई जे सिंह जी ने कहा कि स्टार पेपर मिल यहाँ के नगर वासियों के लिए एक औद्योगिक धरोहर है जिसने सामाजिक क्षेत्र में भी बहुत कुछ किया है। इस शिविर में भाग लेकर आप सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएँ।

संस्थान के महाप्रबंधक-मानव संसाधन मोहन शर्मा ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों का आयोजन करने के पीछे स्वस्थ जीवन प्रदान करना है, और स्वस्थ जीवन ही वास्तव में सही पूंजी है।

इस समारोह में डॉ मोहन पांडे( हार्ट स्पेशलिस्ट), डॉ अमित पांडे  ,डॉ  अनुश्री पांडे , डॉ अजीम,डॉ अंशुल जैन, डॉ  संजीव कुमार एवं प्रदीप कुमार पार्षद, स्टार पेपर मिल श्रमिक संघ के प्रतिनिधि, स्टार पेपर मिल कर्मचारी गण एवं नगरवासी उपस्थित रहे।