सहारनपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन आज छात्र-छात्राओं ने कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच परीक्षा दी। आपको बता दें जनपद में कड़ी सुरक्षा के बीच हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है। सहारनपुर में आज पहले दिन 67,313 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।सुरक्षा की दृष्टि से 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 10 जोनल मजिस्ट्रेट और एक स्टडी मजिस्ट्रेट बनाया गया है- वहीं पेपर को 5 राउंड में बांटा जाएगा।
पेपर को डबल लॉकर में रखा गया है। इसके अलावा जनपद में परीक्षा के लिए 101 केंद्र बनाए गए हैं और सभी केंद्रों पर निगरानी रखने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है।आज बोर्ड की परीक्षा को लेकर दिल्ली रोड स्थित गौरी शंकर इंटर कॉलेज पहुंचे परीक्षार्थियों में विशेष उत्साह देखा गया-शिक्षा विभाग बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए पूरी तरह निगरानी रखे हुए हैं।
बीते कल जहां पूरे प्रदेश में बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई थी जिसमे बीते कल 10वीं और 12वीं के छात्रों ने हिंदी का पेपर दिया था तो वही आज सामान्य आधारिक विषय का पेपर छात्र परीक्षा केंद्रों पर देने पहुंचे, वही सहारनपुर नगर स्थित गौरी शंकर इंद्रपाल सिंह इंटर कॉलेज में सामान्य आधारिक विषय का पेपर देने पहुंचे छात्रों की परीक्षा से पहले अच्छे से जांच की गई, क्योंकि बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए इस बार पूरी सख्ती बरती जा रही है तो वही सामान्य आधारिक विषय का पेपर देने पहुंचे वाले छात्रों की संख्या 16 है।