मथुरा। मंगलवार को आश्रय सदन में रह रही सैकड़ों निराश्रित एवं विधवा महिलाओं के बेरंग जिंदगी में होली के बहाने फिर से रंग भरने के लिए जिला पंचायत अधिकारी सहित तमाम अधिकारियों ने पहुंचकर होली खेली। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रबोशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी ने की। मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी व भाजपा नेता ठाकुर चन्द्रपाल सिंह राजावत जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्रा और मनोज वर्मा शिखा शर्मा ने संगीत की मधुर धुन पर सभी महिलाओं को उनके साथ खुशियों का भी आदान प्रदान किया।
सरकार द्वारा कृष्णा कुटीर आश्रम सदन में सुकून के साथ अपने जीवन जी रही हैं। जीवन की मुख्यधारा में रखने के उद्देश्य जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों ने एक अच्छी पहल करते हुए होली मिलन समारोह किया। ठाकुर चन्द्रपाल सिंह राजावत ने इस अवसर पर एक छोटी सी कविता के माध्यम से कुछ शब्द रखें तुमको रंग लगाना है, होली आज मनाना है, प्रतिकार करो या इनकार करो, पर रंगों को स्वीकार करो, रंगों से तुम्हें मिलाना है, होली आज मनाना है, भर के पिचकारी बौछार जो मारी, भीगी चुनरी भीगी साड़ी, अपने ही रंग में रंगवा ना है, होली आज मनाना है, अबीर गुलाल तो बहाना है दूरियों दिल की मिटाना है, तो कैसा यह शर्माना है होली आज मनाना है।