अभपपा की बैठक आयोजित

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

सहारनपुर। अंबाला रोड स्थित देहरादून रोड पर स्थित अखिल भारतीय परिवार पार्टी कार्यालय पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम में मौजूद पार्टी के लोकसभा प्रभारी इनाम अब्बासी भारतीय ने 2024 में सभी 553 सीटों पर प्रत्याशी उतारने तथा मजबूती से चुनाव लड़कर केंद्र में सरकार बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पार्टी जनता को अच्छे दिनों के साथ-साथ 2024 में शिष्टाचारी नेता भी देगी उन्होंने कार्यक्रम में अलग-अलग शहरों में लोगों को पार्टी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने की बात भी कही उन्होंने कहा कि हम देश में जाति धर्म भेदभाव खत्म कर केवल भारतीय ही अपने नाम के सामने लिखेंगे बैठक में मुख्य रूप से अयाज भारती,आसिफ भारती, रईस भारती,वसीम भारतीय,सोनी भारतीय ?,जमीर भारतीय,हारुण भारतीय,मयंक शर्मा भारतीय आदि लोग मौजूद रहे।