शहीदी दिवस पर प्रभु जी की रसोई में जरूरतमंद, असहाय 400 से अधिक लोगों को कराया निःशुल्क भोजन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

‘‘देश के शहीदों के प्रति पूरा राष्ट्र कृतज्ञ रहेगा’’

सहारनपुर। शहीदी दिवस के अवसर पर प्रभु जी की रसोई में जरूरतमंद, गरीब व असहाय लोगों को निःशुल्क भोजन किया। प्रभु जी की रसोई के सचिव शीतल टण्डन सहित अन्य पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम शहीदों के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया तत्पश्चात लगभग 400 से अधिक गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन वितरित किया गया। 

इस अवसर पर प्रभु जी की रसोई सचिव शीतल टण्डन ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में जिन वीर सपूतों ने मातृभूमि की रक्षा के लिएं हंसते हंसते अपने प्राणों का बलिदान दिया उनमें इन तीनों शहीदों का नाम भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। उन्होंने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने अपनी देशभक्ति और देश प्रेम की अपने प्राणों से अधिक महत्व दिया और भारत माता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। भगत सिंह ने अपने साहसी कारनामों के कारण युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए।

 उन्होंने कहा भगत सिंह ने इंकलाब जिंदाबाद का नारा दिया। उन्होंने अपने छोटे से जीवन में वैचारिक क्रांति की जो मशाल जलाई है आज भी जिंदा है यह तीनों महानायक हमारे आदर्श है। स्वतंत्र भारत भगत सिंह का सपना था जो उन्होंने अपने प्राण देकर वह पूरा किया सरदार भगत सिंह राजगुरु सुखदेव अमर रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभु जी की रसोई के सचिव शीतल टण्डन,कर्नल संजय मिडढा, रोचक खेतान, श्रीमती नीरू खेतान, मुरली खन्ना, राजीव अग्रवाल, संजीव सचदेवा, भोपाल सिंह सैनी, रवि कर्णवाल, अंकुश आदि मौजूद रहे।