युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
चित्रकूट : जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने समस्त जनपद वासियों से कहा कि जनपद में कोविड-19 का टीकाकरण चल रहा है जिसमें सभी आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शत-प्रतिशत किया जा रहा है शासन की तरफ से प्रदेश में 12 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों का भी टीकाकरण 16 मार्च 2022 से शुरू किया गया है जिसमें 1 जनवरी 2008 के बाद की जन्म तिथि वाले बच्चों से लेकर 2010 तक के बच्चों की जन्म तिथि जिनकी उम्र 12 वर्ष पूर्ण हो गई हो उन सभी बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण किया जाना है इन बच्चों का टीकाकरण कोर्बीवैक्स वैक्सीन द्वारा किया जाएगा जनपद में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कुल लक्ष्य 42009 शासन द्वारा निर्धारित किया गया है जिनका टीकाकरण 16 मार्च से जनपद में शुरू किया गया है अब तक 2242 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को जो 12 वर्ष से 14 वर्ष के हैं उनका सत प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण कराएं। साथ ही 15 वर्ष से 17 वर्ष के बच्चों का जिनकी अभी प्रथम डोज भी नहीं लगी है उनके टीकाकरण की भी कार्य योजना बनाकर टीकाकरण कराएं, जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि जो बच्चे 12 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं उनको अति शीघ्र सभी बच्चों को कोविड-19 का टीकाकरण शत प्रतिशत कराले जिससे चौथी लहर के पूर्व सभी का टीकाकरण हो जाए और जन सामान्य को कोविड-19 बीमारी के प्रकोप से बचाया जा सके।